२०/१०/२५ सुरत
**तानाशाही के खिलाफ हम चुप नहीं बैठेंगे। जहां भी भाजपा सरकार गलत करेगी, वहां युवा कांग्रेस विरोध करेगी।**
**केरल की RSS शाखा में एक युवा इंजीनियर का वर्षों तक यौन शोषण किया गया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।**
**इस घटना को लेकर सूरत शहर युवा कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन पर झंडों और बैनरों के साथ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।**
*इस प्रदर्शन में गुजरात प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री हरपालभाई चुडासमा, सूरत शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मेहुल रायका, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री प्रदीप भरवाड़, पूर्व पार्षद श्री असद कल्याणी सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम संपन्न हो रहा था कि उसी वक्त महिधरपूरा पुलिस स्टेशन के जवान मौके पर पहुंच कर सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर महींधरपुरा पुलिस स्टेशन ले जाया गया। भूतपूर्व नगर सेवक श्री असद भाई कल्याणी ने बताया जब भी कोई विरोध पार्टी समाज हित में आगे आकर खड़ी होती है और सरकार का विशेष करती है तो तो सरकार पुलिस को आगे कर के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करवा लती है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ राजेश देसाई कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video




Subscribe to my channel





