- 22/10/2025सुरत गुजरात
21.10.2025 मंगलवार को आने वाले महापर्व दीपावली नूतन वर्ष अभिनंदन एवं छठ महा पूजा के उपलक्ष्य उत्तर भारतीय समाज की तरफ से स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ श्री हेमराज कुशवाहा के निवास स्थान पर समाज सभी लोगो द्वारा रखा गया l इस अवसर पर श्री दयाराम तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष एवं महामंत्री सूरत शहर कांग्रेस तथा श्री अवधेश सिंह पूर्व अध्यक्ष उधना विधानसभा का क्षेत्र के लोगों द्वारा स्वागत किया गया l साथी साथ स्वरुचि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भोजन किया हेमराज परिवार कि तरफ उपस्थित उत्तर भारतीय समाज को दिपावली नूतन वर्षा अभि नंदन एवम् छठ पूजा के पवन पर्व पर बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी उत्तर भारतीय समाज के लोग अपनी एकता बनाए रखें जो बहुत जरूरी है
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
Updated Video




Subscribe to my channel





