*खरखौदा के परिषदीय स्कूलों में अटल भूजल का एक दिवसीय प्रशिक्षण व जल संरक्षण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन*

खरखौदा के परिषदीय स्कूलों में अटल भूजल का एक दिवसीय प्रशिक्षण व जल संरक्षण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

थाना मुंडाली बुधवार को मेरठ के ब्लॉक खरखौदा की ग्राम पंचायत जिसोरा,मुंडाली,आड़,धनतला,नगलकबुलपुर,के परिषदीय कम्मपोजट विधालयो में उपस्थित बच्चों और अधयापको को अटल भूजल योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, बडौत,बागपत द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में प्रायोजक दीनदयाल उपाध्याय, राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, लखनऊ द्वारा डा.अशोक कुमार एवं डा.सुरेश यादव, उपनिदेशक,डा यशवीर कुमार अटल भूजल विभाग लखनऊ द्वारा आनलाईन अटल भूजल संबंधित योजना का प्राथमिक उद्देश्य भूजल संरक्षण द्वारा तनाव ग्रस्त बलाक में भूजल संसाधनों के प्रबंधन में सुधार करना है। महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।तथा छात्रों से भी आनलाईन जल संबंधित वार्ता की गयी तथा छात्रों को आशीर्वाद दिया। तशरीफ अली प्रदेशीय प्रशिक्षक डीआईपी द्वारा जल बचाने संबंधित विस्तरित जानकारीया दी गयी। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बडौत से पंकज कुमार प्रशिक्षक एंव दीपक ठाकुर आईईसी एकसपर्ट अटल भूजल व अबदुल्ला चौहान प्रशिक्षक द्वारा जल संबंधित आधारभूत उपाय वर्षा जल का संचयन,पेड़ों के माध्यम से भूगर्भ जल की जानकारी,तथा छात्रों की जल संरक्षण निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई तथा कक्षा बार आए प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को खरखोदा खंड शिक्षा अधिकारी तौफीक अहमद द्वारा बच्चों को ईनाम देकर पुरस्कृत किया। तथा कहा कि ब्लॉक के सभी अध्यापक इस योजना में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर सभी बच्चों को जल संरक्षण/जल बचाने के उपायो से अबगत कराये इस दौरान राजीव गौतम,मो० युसुफ,सुनील कुमार,मशकूरअली,अनिता,सुनील कुमार,वीरपाल सिंह,सीमा,भूचन्द शर्मा, ओंकार सिंह,मोनिका,कल्पना,रेनू, शिखा,रुपाली,अविनाश,मशकूर अहम्फ,सन्ध्या यादव,सीएचओ,वन्दना शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।

*रिपोर्ट;-गुलजार अली*

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    गुजरात प्रदेश के वडोदरा और आनंद के बीच जोड़ने वाला गंभीरा पुल हुआ धराशाई के तीन दिन बाद भी टोटल मृतकों की जानकारी उपलब्ध नहीं

    गुजरात प्रदेश के वडोदरा और आनंद को जोड़ने वाले गंभीरा पुल हादसे में मृतकों की u ऑपरेशन चालू है हादसे के 48 घंटे से ज़्यादा समय बीत जाने के बाद…

    विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी किरावली को सौंपा ज्ञापन

    आज विश्व हिंदू परिषद ,बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी किरावली को श्रावण मास के मद्देनज़र रखते हुए ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की तहसील किरावली मे विश्व हिन्दू…

    Leave a Reply