गढ़मुक्तेश्वर के तहसील रोड पौराणिक शनि देव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन समाजसेवी पंकज लोधी विजय शर्मा राजेंद्र नागर उमेश लोधी राजू कश्यप पुष्पेंद्र सिंह विंदर सिंह आदि की अगुवाई में किया गया प्रत्येक शनिवार को होने वालेपौराणिक टीन की प्याऊ श्री कृष्ण श्यामसुंदर शनि धाम मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त कर पुण्य लाभ लिया इस मौके पर भगवत प्रजापति गुटटा सुंदर अहेरिया पीयूष कश्यप सागर मोनू राणा मोनू कर्दम सचिन रविंदर कदम प्रिय पाल काले रिंकू जाटव मोनू जाटव शोभित गर्ग प्रशांत शर्मा लोकेश कुमार के के विश्नोई पवन कुमार बॉबी शर्मा विंदर विपिन बलविंदर संजय कपिल राकेश रंजीत कौशल प्रेम राणा आदि मौजूद रहे।
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद