*🇮🇳राष्ट्रभक्तों ने सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत व अन्य के बलिदान हेतु कैंडल मार्च कर किये श्रद्धासुमन अर्पित🙏🏻।*
*🙏🏻गढ़मुक्तेश्वर के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में राष्ट्रभक्तों ने एकत्रित होकर सुभाष गेट से लेकर शहीद पार्क तक वीर बलिदानियों व भारत माता का जयघोष करते हुए कैंडल मार्च निकाला,शहीद पार्क चौपला पर समस्त देशभक्तों ने भारत के प्रथम सी.डी.एस. जनरल विपिन रावत व अन्य वीर सैनिकों के तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर क्रेस हादसे में प्राण न्योछावर करने हेतु उनके चरणों में नमन-वंदन व दो मिनट का मौन धारण कर आँसूमिश्रित श्रद्धासुमन अर्पित किये🙏🏻।*
*🇮🇳सभी भारतीयों ने अपने मन के भाव व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतवासी आपके इस बलिदान को जीवनभर स्मरण रखेगा व आप सभी वीरों से प्रेरणा लेते हुए स्वयं भी माँ भारती की रक्षा हेतु सदैव तत्पर रहेगा🙏🏻 !! जय हिंद !!
*🙏🏻इस अवसर पर समस्त राष्ट्रभक्त व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे🙏🏻।*
प्रवीन शर्मा
प्रदेश मंत्री, भगवा रक्षा वाहिनी – उत्तर प्रदेश
*रिपोर्ट;-दीपक सागर*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद