हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
*आलम आरा शिक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
गढ़मुक्तेश्वर (उप जिलाधिकारी) अरविंद कुमार द्विवेदी को विधानसभा 2022 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में एक वर्ग विशेष महिलाओं एवं अविवाहित लड़कियों को विवाहित दिखाकर व बुजुर्गों को मृतक दर्शा कर वोट कटवाए जाने के विषय में ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। मतदाता पुनरीक्षण में लापरवाही का आरोप आलम आरा शिक्षा सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने समाजसेवी संस्थापक सचिव आलम आरा शिक्षा सेवा समिति द्वारा जो मांग उठाई जा रही है वह जनहित में उचित एवं सराहनीय कदम है। भारत निर्वाचन आयोग हम संवैधानिक प्रदीकरण है जो भारत संघ एवं राज्य निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन करने के लिए उत्तरदाई है उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का हेतु मतदान सूची में नई बोर्ड बनाए जाने तथा मतदान सूची का सुद्धीकरण चलाया जा रहा है। विधानसभा 60 के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के बूथों पर वृद्ध को को मृतक विवाहिता लड़कियों को विवाहित दर्शा कर फर्जी तरीके से मतदाता सूची से नाम कटवाया जा रहा है। ऐसे षड्यंत्र कारी व्यक्तियो या संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन पत्र। जिस में उपस्थित इमरान, रशीद, साजीद अली, कबीर, साकिब अहमद, आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
*हापुड़ से दीपक सागर के साथ संदीप कुमार की खास रिपोर्ट*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद