*जनपद मेरठ/ किठौर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 अवैध पशु कटान करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा*
मेरठ। किठौर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कस्बा शाहजहांपुर में अवेध पशू कटान करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनमें नौशाद पुत्र मेहरू मोहल्ला कुरैशी आन शाहजहांपुर माज पुत्र इरशाद मोहम्मद असलम पुत्र इब्राहिम निवासी मोहल्ला मिश्री खेल कस्बा शाहजहांपुर मोहम्मद इकबाल पुत्र हबीबुल्लाह निवासी झंडा चौक कस्बा शाहजहांपुर थाना किठौर मेरठ को अवैध कटान करते हुए शानू खां के बाग से 4 भैंस की खाल 290 किलो मांस एवं अवैध कटान के ओजारों सहित गिरफ्तार किया गया है इस संबंध में थाना किठौर पर मुकदमा अपराध संख्या/497/21 धारा 429 आईपीसी व / 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया है किठौर थाना प्रभारी अरविंद मोहन शर्मा का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
*रिपोर्ट;-गुलजार अली*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद