नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मनीष चंद्र जी के निर्देशन पर शोक सभा का किया आयोजन

फिरोजाबाद

नेहरू युवा केंद्र फिरोजाबाद के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी मनीष चंद्र जी के निर्देशन पर युवा मंडल बिल्टीगढ़ अध्यक्ष सुहेल कांत  शर्मा एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय कांत शर्मा द्वारा शुक्रवार शाम को नगर पंचायत मक्खनपुर के ग्राम बिल्टीगढ में प्राचीन शिव मंदिर पर एक शोक सभा का आयोजन किया

तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 43 वर्षों तक मां भारती की सेवा करने वाले देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, भारत मां के वीर सपूत जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित शहीद हुए साथी ब्रिगेडियर एलएस लिडर, ले. हरजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, हवलदार सतपाल राय,नायक गुरुसेवक सिंह,नायक जितेंद्र कुमार,नायक वी साई तेजा,राना प्रताप दास,प्रदीप ए, लेंस नायक विवेक कुमार, और आगरा के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान 11 जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

युवा मंडल अध्यक्ष सुहेल कांत शर्मा ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत और जवानों की सैन्य ताकत की भरपाई होना  मुश्किल है । जब भारत मां का वीर सपूत दुनिया से विदा होता है तो सबकी आंखें लाल होती हैं। ऐसे महापुरुष कभी मरते नहीं हैं सदैव अमर होते हैं। इस अत्यंत दुखद अवसर पर शहीदों हेतु एक कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भारतवर्ष के प्रति उनकी सेवा को याद किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से युवा मंडल अध्यक्ष सुहेल कांत शर्मा, भारत गैस के प्रो० दिनेश चंद्र राजपूत, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजय कांत शर्मा, अखंड हिंदू महासभा के सह मीडिया प्रभारी मनीष सिंह चौहान, युवा मंडल सदस्य भानु राजपूत, अमांक पथरिया, संतोष कठेरिया, शिव कुमार सविता, लोकेंद्र राजपूत, पुष्पेंद्र बघेल, रजनीकांत लोधी, अभिषेक चौहान, उदय कांत शर्मा, सूरज चौहान, आसिफ अली मनोज यादव,राजू कुशवाह, आमिर अली आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    किसान की सिंचाई की गूल , अधिकारी गए भूल :– SSS

    आगरा:– किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने के लिए किसानों की सिंचाई की गूलों पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने तथा अभिलेखों में दर्ज गूलों को निकलवाने के…

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन? दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) की रात 8 बजे…

    Leave a Reply