जनपद हापूड के हरोड़ा रोड बायपास फ्लाईओवर के नीचे न्यू नैशनल हाइवे के स्थानीय सड़क के किनारे स्थित एक खेत पर कई दिनो से जिला प्रशासन की बिना अनुमति व स्थानीय सिम्भावली पुलिस की मनमानी के चलते कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था । कुश्ती प्रतियोगिता आयोजन के रविवार को थाना सिम्भावली क्षेत्र के कुछ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो मे लाठी-डंडे के साथ मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने जानकारी देते बताया कि फोटो और वीडियो बनाने के चक्कर में 2 गांव के युवक आपस में भिड़ गए 2 गांव के झगड़े के बीच में दोनों गांव के युवक आपस में लाठी डंडे लात घूस से एक दूसरे पर वार करने लगे और एक दूसरे को पीटने लगे अफरा तफरी का माहौल देख कुश्ती कराने वाले ठेकेदार मौका देखकर रफूचक्कर हो गए आखिर जिन लोगों ने कुश्ती दंगल का आयोजन कराया था कहां गए वह लोग हो सकता था बड़ा हादसा तो होती किसकी जिम्मेदारी अपने आप को क्षेत्र का ठेकेदार कहने वाले नेताओं की छोटी सी भूल करा सकती थी बड़ा हादसा जिसमें घट सकती थी कोई भी बड़ी घटना गनीमत रही कि विवाद अधिक ना बड़ा और झगड़े में ही सिमट गया वरना क्षेत्र में हो सकता था बड़ा विवाद वही 2 गांव के विवाद में कई लोगों को गंभीर चोट आई है सुचना पर मौके पर पहुंची सिम्भावली पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगो को हिरासत मे लेकर कारवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि थाना सिम्भावली क्षेत्र के ग्राम बढढा के पास किस प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था ।
रिपोर्टर जावेद चौधरी





Updated Video