सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल आयोजित उत्तर विधानसभा नि:शुलक इ-श्रर्मकार्ड नोधणी केम्प का आयोजन
दिनाँक:१२/१२/२०२१ के रविवार को सुबह:१०:०० बजे रामपुरा दातणीया वाड रामपुरा सुरत मे रखा गया था जिसमें C.S.C सेन्टर के समीरभाइ कागझी अपने कोम्युटर सेट एवंम साथी ओपरेटरो के साथ हाजर रहकर स्थानिक श्रर्मजीवी लोगों की नि:शुल्क इ-श्रर्मकार्ड की नोधणी करी थी इस कार्यक्रम में २४५ जीतने श्रर्मजीवी लोग हाजर रहकर इ-श्रर्मकार्ड की नोधणी करवा कर लाभ लिया था इस कार्यक्रम में गुजरात श्रमिक होकर्स के अध्यक्ष श्री गणपतराव काळे हाजर रहे थे इस कार्यक्रम को सफल करने के लिए सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के उत्तर विधानसभा के इन्चार्ज श्री विजय पारनेरीया एवंम सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के कोषाध्यक्ष श्री गोरख महाजन. सेक्रेटरी श्री संदिप सुरंजपे,सचिन चित्ते, योगेश कंथारीया, संजय पंच, जितेन्द्र पारनेरीया एवंम स्थानिक आगेवानो हाजर रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया था इस कार्यक्रम का रुपरेखा सुरत शहेर कोंग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील ने किया था।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद