MCX पर सोने का अक्टूबर वायदा गुरुवार को काफी उठापटक के बाद करीब करीब फ्लैट ही बंद हुआ. सोना वायदा की शुरुआत हालांकि सुस्सी के साथ हुई थी लेकिन इंट्रा डे में ये 47380 रुपये तक चढ़ा और 47,000 के नीचे 46934 रुपये तक फिसला भी. अंत में ये फ्लैट होकर 47237 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. इस पूरे हफ्ते की बात करें तो सोना वायदा सिर्फ 150 रुपये की मजबूती पर है. सोना वायदा आज 250 रुपये की मजबूती के साथ ट्रेड करता दिख रहा है.
इस हफ्ते सोने की चाल (23-27 अगस्त)
दिन सोना (MCX अक्टूबर वायदा)
सोमवार 47584/10 ग्राम
मंगलवार 47612/10 ग्राम
बुधवार 47179/10 ग्राम
गुरुवार 47237/10 ग्राम
शुक्रवार 47400/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद