
नई दिल्ली: 7th Pay Commission: 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) 28 परसेंट मिलना शुरू हो चुका है. केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17 परसेंट से बढ़ाकर 28 परसेंट किया है. अब एक और गुड न्यूज ये है कि त्योहारी सीजन में 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है. ऐसा हुआ तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा.
3% और बढ़ेगा महंगाई भत्ता
कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 परसेंट मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके. AICPI इंडेक्स के आंकड़े आ चुके हैं. इंडेक्स 121.7 पर पहुंच गया है. ऐसे में जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 परसेंट का इजाफा होना तय है. जून 2021 के इंडेक्स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है.

Updated Video