आज सुरत शहर कांग्रेस कमेटी ने महंगाई की महामारी को लेकर164 उधना विधानसभा के विधायक श्री विवेक भाई पटेल को आवेदन दे कर बताया गया कि केंद्र और राज्य की सरकार प्रजा विरोधी सरकार है इस सरकार के शासनकाल में हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं पेट्रोल है डीजल गैस और जीवनअयापन की हर चीज मजबूरी हो गई है जिससे घर परिवार चलाना लोगों का दुबर हो गया है हर चीज पर टैक्स पर टैक्स लगते जा रहे हैं इन सब को कंट्रोल करने के लिए विधायक श्री को आवेदन पत्र देने के लिए सूरत शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश भाई सूर्यवंशी भाषा भाषी सेल के प्रमुख शशि भाई दुबे प्रदेश महामंत्री रोशन भाई मिश्रा अरविंद भाई यादव जयेश भाई भट्ट सूरत शहर कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी के साथ काफी संख्या में लोग आवेदन पत्र सौंपकर विधायक श्री जल्द से जल्द केंद्र सरकार और राज्य सरकार को सूचित करें
टी एन न्यूज 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ सूरत से राजेंद्र तिवारी कि रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9879855419
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद