प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 भारत सरकार की मुख्य बैठक नोर्थ रोहिणी ज़ोन एम॰सी॰डी॰ सेक्टर 5 में रोहिणी ज़ोन की चेयरमैन श्रीमती ऋतु गोयल जी की अध्यक्षता में समपन्न हुई ।उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की सोच की सराहना करते हुए कहा कि मोदी जी की वजह से आज ओरतो के जीवन में बदलाव व ख़ुशहाली आ गई है ।अब ओरतो को चूल्हे ke आगे आंसू नही बहाने पड़ेंगे ।
मुख्य अतिथि दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष श्री करम सिंह कर्मा जी ने सभी के काम को सराहा व विशेष तोर पर राकेश प्रजापति जी ,संगीता तलवार जी व सुभाष मदान जी की प्रसंशा करते हुए कहा की इस टीम ne पूरी दिल्ली में धूम मचा रखी है ।
नागलोई जाट से निगम पार्षद श्री मोहित जी व वार्ड 53 की निगम पार्षद श्रीमती सरोजबाला जैन जी ने भी मुख्य भूमिका निभाई व प्रधान मंत्री जी का धन्यवाद किया ।ओर प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा महिलाओं को कैसे लाभ पहुँचे व किस तरह अपना जीवन सरलता से जी सके इसी की चिंता करते रहते है ।
सभी गैस एजेन्सी से पदाधिकारियों ने विस्तार से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में बताया जिसमें Hpcl iocl bpcl एजेन्सी सेअधिकारी उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना 2 के दिल्ली प्रांत के चेयरमैन श्री राकेश प्रजापति जी व बाहरी दिल्ली ज़िला चेयरमेन व प्रांत सदस्य संगीता तलवार के सानिध्य में व उज्जवला योजना प्रांत प्रवक्त्ता श्री सुभाष मदान जी की उपस्तिथि में में ज़िले की सारी टीम जिसमें मंगोलपुरी से चेयरमैन श्री अशोक बिडलान जी व श्रीमती किरण शर्मा जी सुल्तानपुरी विधानसभा से चेयरमेन ऋषि बामनिया जी ,किरारी विधानसभा से सुशील गोयल जी नागलोई विधानसभा से कुलदीप वत्स जी ,मुंडका विधानसभा से वरुण सेनी जी के चेयरमेन व दीपक टाँक मीडिया प्रभारी घोषित किए गए ।वार्ड से भी कुछ घोषणाए रही -वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश महलोरिया जी ,अशोक शर्मा जी ,वरुण चोबे जी ,राकेश कोशिक जी ,जगपाल सिंह जी ,राजीव जी ,शांति सिंह जी ,सत्यव्रत शुक्ला जी ,राजीव झुलीझुली जी व अन्य कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई जिन्होंने दिन रात गरीब लोगों को गैस दिलाने में मदद की व कैम्प लगाए ।
राकेश प्रजापति जी ने बताया की पूरी दिल्ली में सरल माध्यम से हज़ारों महिलाओं को झुग्गी सम्मान यात्रा के तहत गैस कनेक्शन दिलाए गए जिसमें उनको गैस चूल्हा ,पाइप ,रेगुलेटर ,सिलेंडर गैस के साथ वितरित किए ग़ए ।उन्होंने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी ने ये एक हिम्मत भरा कदम उठाया ओर हज़ारों महिलाओं को इसका लाभ मिला ।
संगीता तलवार ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के माध्यम से हम गरीब महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है ।उन महिलाओं तक पहुँच रहे है जो सपने में भी गैस पर खाना बनाने के बारे में सोच भी नही सकती थी ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद