भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने आज गढ़मुक्तेश्वर में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें शाहनवाज को भारतीय किसान संगठन का ब्लॉक उपाध्यक्ष गढ़ मनोनीत किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने कहा की आज देश में किसान परेशान और दुखी है लॉकडाउन के समय में सभी व्यक्ति अपने घरों में रहे लेकिन किसान खेतो में रहा और देश का पेट पालने का कार्य किया लेकिन देश के प्रधानमंत्री अपने मन की बात तो करते है लेकिन किसानों के मन की बात नहीं सुनते ऐसे कोरोना के समय में भी किसान अपने जान की परवाह किए बिना देश की सेवा करता रहा है लेकिन आज तक प्रधानमंत्री के द्वारा किसानों को कोरोना योद्धा घोषित नहीं किया गया
इस मौके पर नव निर्वाचित ब्लॉक उपाध्यक्ष ने कहा गढ़मुक्तेश्वर की तहसील व ब्लॉक से जुड़ी समस्या के विषय में जल्द ही एसडीएम को ज्ञापन देकर समाधान कराएंगे
इसी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष गढ़ शादाब राणा ने कहा क्षेत्र में हो रही समस्याओं को लेकर भी चर्चा की जैसे आए दिन बिजली विभाग से संविदा कर्मी द्वारा अवैध वसूली को लेकर किसानों का उत्पीड़न और उजवला योजना द्वारा गरीब मजदूर गृहणी को मुफ्त में गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए थे जिसके चलते महंगाई से परेशान होकर घरों की गृहणी चुल्ले जलाने पर मजबूर हो गए है बढ़ती दरो को अगर वापस नहीं लिया गया तो भारतीय किसान संगठन उग्र आंदोलन करने पर उतारू होगा। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष जीसान राणा युवा संगठन मंत्री अब्दुला, पूर्व इंस्पेक्टर सखावत अली,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार, जिला सचिव रणपाल सिंह,अनमोल त्यागी,तहसील अध्यक्ष शोएब चौधरी, रागिब चौधरी, राजमल ,वसीम, अनुज यादव,कुवरपाल,देव त्यागी,हेमकुमार रिंकू, हासिम, जुनेद,हाजी असफत, कारी महमूद,रिजवान, अज़हर दानिश सायर फरमान,पिंटू मिस्त्री,खजान सिंह प्रधान आदि लोग मौजूद रहे
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद