समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आमिर चौधरी सीखेड़ा के ने गैस सिलेंडर के बढ़ती दरो के विषय में कहा ।आए दिन गैस सिलेंडर की दरो में बढ़ोतरी व पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि ये सब मौजूदा सरकार की नाकामियों के कारण है क्या पहले सरकारें नहीं आई थी इस देश में जो आज देश का किसान व मजदूर कोरोना काल जैसी महामारी से जूझ रहा है सरकार द्वारा उजवला योजना के तहत जो गैस सिलेंडर गरीब मजदूर को मुफ्त में दिए गए थे आज वही गैस सिलेंडर बढ़ते दामों के कारण घरों में रखे है न तो मौजूदा सरकार को किसानों व शाहिद परिवारों के लिए कोई हमदर्दी है न ही गरीब मजदूर के लिए। बढ़ते दामों को अगर वापस नहीं लिया गया तो समाजवादी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और आमिर चौधरी ने कहा 2022 में समाजवादी सरकार आने पर घरेलू 300 यूनिट बिजली फ्री और किसानों की सिंचाई बिल्कुल फ्री की जाएगी
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद