
आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (युवा दिवस) के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आगरा जिला की बरहन इकाई द्वारा बरहन करिअर पॉइंट पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे आगरा विभाग सह संयोजक अंकित गौतम, बरहन करिअर पॉइंट के डायरेक्टर जालिम सिह जी, तहसील संयोजक विष्णु जादौन जी उपस्थित रहे ,
विभाग सह संयोजक अंकित गौतम जी ने परिषद कार्य और अभाविप के बिषय मे बताया
डायरेक्टर जालिम सिंह जी ने स्वामी विवेकानंद जी के चरित्र उनके देश के त्याग एवं युवाओं को प्रोत्साहन एवं युवाओं को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में श्रोताओं को बताया,
तहसील संयोजक विष्णु जी ने धन्यवाद और कार्यक्रम समापन की घोषणा की कार्यक्रम मे विभाग सह संयोजक अंकित गौतम तहसील संयोजक विष्णु जादौन जी नगर सह मन्त्री जयदीप, आशीष माथुर, लोकेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – सचिन राजावत आगरा
मो.+917466020767





Updated Video