बहराइच 22 जनवरी , महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में आज महाविद्यालय के व्याख्यान कदा-1 में विधिक क्षेत्र में चिकित्सा कौशल की जागरूकता विषयक पर सेमिनार का आयोजन किया गया, आयोजित परिचर्या में चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने मेडिकोलिगल विषय पर चर्चा परिचर्या कर विधिक क्षेत्र में गहन जानकारी हासिल की।
विधिक क्षेत्र में चिकित्सा कौशल की जारूकता विषयक पर आयोजित परिचर्या को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कुमार सम्भु (सीनियर स्टैंडिंग काऊसिल उ०प्र० सरकार ने कहा की न्याय पालिका क्षेत्र में मेडिकोलिगल का प्रभावी महत्व है । उन्होंने ने बताया कि , डॉक्टर स्कोर पेशेट के द्वारा किसी भी प्रकार के रिस्क से सम्बन्धित उपचार के लिए उन्हें पेशेंट एवं उसके अटेंडेन्ट के द्वारा सहमति आवश्य ले लेना चाहिए। उन्होंने उच्च न्यायालय एवं सर्वोच्य न्यायालय द्वारा समय-समय पर प्रतिपारित कानूनों की विसद जानकारी देते हुए चिकित्सकों का आवाहन किया कि वे सूक्ष्म चिकित्कीय रिर्पोट को भी अपने विधिक कार्यो में शामिल करें ताकि वादकारी को प्रभावी व त्वरित न्याय मिल सके।
आयोजक डॉ० (प्रो०) आर०के० चतुर्वेदी (विभागाध्यक्ष) ने बताया कि, मेडिकोलीगल चिकित्सक के लिए महत्वपूर्ण विषय होता है, और न्याय के क्षेत्र में इसकी प्रसांगिकता व महत्ता दिनो-दिन बढ़ती जा रही है, सुयोग्य चिकित्सक के लिए आवश्यक है कि वह मेडिकोलीगल विषयक से सम्बन्धित सम्पूर्ण विषयों की जानकारी आर्जित करें।
संचालन करते हुए कार्यक्रम उत्प्रेरक संजीव श्रीवास्तव (संयोजक रूल ऑफ ला सोसाइटी) अवध क्षेत्र ने नशा प्रचलन को समाज के लिए घातक बताते हुए चिकित्सकों का आवाहन किया वे नशा उपभोग से होने वाले गंभीर बीमारियों की ओर समाज का ध्यान आकृष्ट करवायें ताकि युवा नशे से दूर रहे समाज व राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागी बन सकें आयोजित सेमिनार को संयुक्त निदेशक अभियोजन द्विजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ए०के० गिरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० ओ०पी० पाण्डेय, वरिष्ट चिकित्सक डॉ० के०के० वर्मा डॉ० एम०एम०त्रिपाठी, वाइस प्रिसिंपल डॉ० लोकेश अग्रवाल, डॉ० राजदीप सिंह व डॉ० जय प्रकाश मौर्या ने भी संबोधित किया।
महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं महर्षि बालार्क चिकित्सालय बहराइच के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित परिचर्या का शुभारम्भ गणेशदेव के सामूहिक स्तुतिगान से हुआ आभार ज्ञापन डॉ० फराज राहत के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आलोक कुमार श्रीवास्तव, रहरूमा बेगम, केतन रूल ऑफ ला सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल मिश्रा एडवोकेट उपाध्यक्ष आलोक शुक्ल एडवोकेट व महामंत्री गौरव वर्मा एडवोकेट सहित मेडिकल कॉलेज के वरिष्ट चिकित्सक एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। समापन अवसर पर आयोजकों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , मास्क का प्रयोग अवश्य करें और वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।