बहराइच। जनपद के युवा पत्रकार फहीम अहमद के घर पर खनन माफियाओं ने हमला किया। पत्रकार को घर मे बंधक बना कर उनके बच्चों व पत्नी पर आमादा फौजदारी हुए। बच्चे घायल हुए जिनका चिकित्सीय उपचार चल रहा है। हौसला बुलन्द खनन माफियाओं ने दोबारा फिर पत्रकार फहीम अहमद को रास्ते मे रोक कर देख लेने की धमकी भी दे डाली है। युवा पत्रकार के परिवार पर हुए प्राणघातक हमले से बहराइच के सभी पत्रकार आक्रोशित हो गए हैं। एकजुटता दिखाते हुए सभी पत्रकारों ने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चन्द से मुलाक़ात की और पीड़ित पत्रकार ने जिलाधिकारी को अपनी आपबीती सुनाई। जिलाधिकारी ने पत्रकार के घर व परिवार पर हुए हमले की घटना का संज्ञान लेकर त्वरित न्याय का भरोसा जताया है और पुलिस अधीक्षक को फोन करते हुए जिलाधिकारी ने पीड़ित पत्रकार की आपबीती से अवगत कराया है और पत्रकार के घर मे घुस कर दबंगई करने वाले माफियाओ…
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।