
जनता के भरोसे को नहीं होने दूंगा कमजोर,भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल
फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार चरम सीमा पर पहुंच रहा है।प्रमुख पार्टी के प्रत्याशियों ने अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाल लिया है।इसी बीच भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल अपने पुत्र डॉ रामेश्वर चौधरी के साथ लम्बे जुड़ाव को लेकर जनता से संवाद साध रहे हैं।गांव गांव पहुँचकर उन्हें हकीकत से रूबरू करा रहे हैं।
जन सम्पर्क के दौरान चौधरी बाबूलाल ने महुअर,पाली सकतपुर, सहता, नगला लालदास, रसूलपुर समेत अन्य गाओं का दौरा किया।इस दौरान ग्रामीणों ने साफ बांधकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
ये रहे साथ में मौजूद
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख महाराज सिंह, शिशुपाल चौधरी, राम नरेश चौधरी,थान सिंह, अरब सिंह, कुलदीप, व सोनू चौधरी नवीन सिकरवार आदि मौजूद रहे।।





Updated Video