*गठबंधन प्रत्याशी को भारतीय किसान संगठन ने दिया समर्थन*
*गढ़मुक्तेश्वर – जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा गठबंधन के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी को भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी ने समर्थन दिया है, कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री एवं स्टार प्रचारक सुधाकर सिंह कश्यप भी रहे मौजूद जिन्होंने कहा कि हापुड़ की तीनों सीट सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश समाजवादी गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है किसान हमेशा समाजवादी के साथ इस बार भी बड़ी तादाद में किसान मजदूर सपा रालोद के गठन बंधन के भारी मतों से जीता कर विधानसभा भेजने का काम करेंगे क्षेत्र में किसानों की सड़क,गन्ना भुगतान कानून व्यवस्था को समाजवादी पार्टी के साथ कार्य करेगी, प्रत्याशी रविंद्र चौधरी ने कहा कि मैं किसान का बेटा हूं और यह भी किसान है हमारा कोई इनसे गठबंधन नहीं हुआ किसानो की हक की लड़ाई वह हमेशा क्षेत्र में और किसानों के बीच में करते रहे प्रदेश में किसान मजदूर की सरकार बनने जा रही है
वही भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष ईश्वर त्यागी ने समर्थन देते हुए कहा कि भाजपा ने किसान मजदूर का शोषण किया है और उसे खत्म करने का प्रयास किया है बसपा किसान मजदूर को लेकर गूंगी और बहरी साबित हुई है ना ही किसानों का उत्पीड़न देखा ना मजदूरों का शोषण देखता और पहली बार गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से स्थानीय प्रत्याशी रविंदर चौधरी चुनाव लड़ रहा है जो हमारा बेटा भाई और दोस्त जो क्षेत्र की जनता को आसानी से उपलब्ध हो कर उनकी समस्याएं उनकी परेशानियों का निस्तारण करने और कराने में सक्षम होगा समाजवादी पार्टी किसानों और मजदूरों के लिए हमेशा कार्य किए हैं जिस पर विचार करते हुए गठबंधन के प्रत्याशी रविंद्र चौधरी को पूरी कमेटी के लोगों से वार्ता कर समर्थन देने का निर्णय लिया है जो गठबंधन प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेगा कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष गढ़ शादाब चौधरी, तहसील अध्यक्ष सोयब चौधरी, अनमोल त्यागी,जिला महासचिव निर्देश यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष नदीम खा,कमान ठाकुर,हेमकुमार त्यागी, दिलनवाज,अनुज यादव, तेजबीर त्यागी,रागिब चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष दारा ,कुंवरपाल,शौकीन,रोहित यादव,माहिर चौधरी सैकड़ों लोग मौजूद रहे*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद