बहराइच फरवरी 11 फरवरी 2022। एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि आज नवाबगंज स्थित श्री नव दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता के कैंप कार्यालय पर श्रद्धा आस्था के साथ मनाया गया।
आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री अवध क्षेत्र डा0 श्रीमती अनिता जैसवाल समाजसेवी लोक गायक बाबा रामविलास लोधी प्रधान संगठन जिला संरक्षक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट मंडल अध्यक्ष नवाबगंज बलवंत सिंह मंडल महामंत्री नवाबगंज अनिल सिंह जिला कार्यसमिति सदस्य पिंटू गुप्ता युवा समाजसेवी देवेंद्र वर्मा सेक्टर अध्यक्ष घनश्याम और मुन्ना गुप्ता चौगडवा नवाबगंज बूथ अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता आदि वक्ताओं ने पंडित जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सदी का महानायक बताया और और पंडित जी के जीवन चरित्र को आत्मसात कर अंतोदय विचार को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने सामूहिक रूप से पंडित जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की बात तय की इस अवसर पर प्रमुख रूप से विकास गुप्ता अर्जुन गुप्ता केदार सिंह अनिल सोनी अजय सोनी राजकुमार गुप्ता सहित तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे और पंडित जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।