नानपारा विधानसभा में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने अपने पार्टी से किसी को उम्मीदवार न बनाते हुए यह सीट समक्षौते के तहत अपना दल ( एस ) के गठबंधन को देकर रामनिवास वर्मा को प्रत्याशी बनाया है ,, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में वह उत्साह खुशी जोश चुनाव में कुछ दिनों पूर्व देखने को नहीं मिला वहीं विरोध भी दर्ज कर असंतुष्टता दर्शाया गया इसको पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता प्रदर्शित करने पर जोर दिया गया और गठबंधन के उम्मीदवार ने उन्हें अपने पक्ष में भरपूर प्रयास कर अपने साथ लेकर क्षेत्र में प्रचार प्रसार से जोड़ने में कामयाब होते दिखे इनके इस हौसले बुलंद को मतदान तक देखना यह है कि मतदाताओं की सोच क्या निर्णय होगा । पूर्व विधायक महसी दिलीप वर्मा को इस बहराइच में कौन नही जानता है इनके जुझारूपन को इन्हीं की पत्नी माधुरी वर्मा निवर्तमान विधायक भी हैं और नानपारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव दूसरी बार जीत दर्ज कर परचम लहराने में कामयाब रही हैं और इस तीसरी बार यही से समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं औरचुनाव मैदान में उतर कर अपना भाग्य अजमा रहीं हैं अपने निर्णय पर अडिग नानपारा को जिला बनावाने के लिए भाजपा सरकार में पुरजोर तरीके से प्रयास किया परन्तु इस पर विचार न करने को लेकर इन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया ,, देखना यह है कि मतदाताओं का मतदान के माध्यम से किस को अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेगी ,,, बसपा के प्रत्याशी सहित अन्य दलों के उम्मीदवार क्षेत्र में अपनें अपनें समीकरण से मतदाताओं को लुभाने में लगे हुए हैं ,,, यह जनता है सब जानती है पांचवें चरण के सत्ताइस तारीख को मतदान होगा इतना तो जरूर है यह जनता है सब जानती है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें ।





Updated Video