पयागपुर विधानसभा क्षेत्र से अपने हीं निर्वतमान विधायक को हीं पार्टी ने स्वच्छ छवि वाले नेता को इस 2022 के चुनाव में पुनः सुभाष त्रिपाठी को हीं प्रत्याशी बनाया है वैसे तो इनके बारे में विस्तार से जानने की जरूरत नहीं है आर एस एस के हीं नहीं अवध क्षेत्र में भाजपा के समर्थित संगठन संस्थाओं में रहकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में महती भूमिका निभाते हुए सेवा और पार्टी से हर वक़्त जुड़ाव योगदान पक्ष में भरपूर प्रयास बना रहता है और इस विधानसभा के मतदाताओं की मानें तो सपा का प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में टक्कर की चुनौती को अस्वीकार नहीं किया जा सकता है इसके बावजूद भाजपा समर्थकों का कहना है औरआश्वस्त भी है कि सुभाष त्रिपाठी पुनः इस विधानसभा से विधायक चुनें जायेंगे ,,, कांग्रेस पार्टी ने भी अपना सशक्त उम्मीदवार को चुनावी मैदान मे उतारा है और अन्य दलों ने भी अपने – अपने प्रत्याशी को उतार कर जनता की सेवा और विकास के प्रति लोगों में जाकर अपनी बात पुरजोर तरीके से रखने का यथासंभव प्रयास किया जा रहा है ,,, मतदान की तिथियां ज्यों ही नजदीक आ रही है उतनी ही नेताओं की धड़कन तेज हो रही हैं ,,, तरह – तरह के वादें नेताओं-कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है कि मतदाताओं को अपने पक्ष में लाया जाये ।अब देखना यह है कि मतदाताओं को किस राजनीतिक पार्टी पर विश्वास जताते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान से कामयाब बनाकर विधानसभा सदस्य के रूप में निर्णायक अहम भूमिका निभाते हुए विधानसभा पहुंचाते है ।यह चुनाव कब किस ओर मुड जाता है अभी यह कहना जानना जल्दबाजी होगी कोई किसी से कम नहीं यह आंका नहींं जा सकता । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787, मास्क का प्रयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें,,,।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।