सपा प्रत्याशी के समर्थन में उमड़ा महसी का विप्र समाज,युवा सपा नेता पं हर्षित त्रिपाठी, के साथ -साथ प्रतिष्ठित पं राम मिलन अवस्थी,पं सिद्धेश्वर पाण्डेय,क्षेत्र पं सदस्य प्रतिनिधि झब्बूलाल अवस्थी,पं गोवर्धन लाल अवस्थी,करुणा दीक्षित,महसी विधान सभा अध्यक्ष मो.आसिफ,प्राचार्य अशोक शुक्ल,बिंदेश्वरी इंटर कॉलेज,हरिओम अवस्थी, प्राचार्य महानंद अवस्थी इंटर कॉलेज,दिनेश लोधी,अखिलेश दीक्षित, सनत ओझा,बब्बू अवस्थी,उदय प्रताप पाण्डेय,सत्यम बाजपेयी,हरिओम मिश्र,लालू तिवारी,उमेश मिश्र,रामधीरज शर्मा,अम्बरीष शुक्ल,मिन्टूलाल तिवारी,रवींद्र तिवारी,दिलावर अवस्थी,अखिलेश मिश्र,रमेश मिश्र,नौरंगीलाल मिश्र,भीमसेन यादव,चौधरी वीरेंद्र वाल्मीकि समेत 500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने विशाल ओझा व आकाश ओझा के नेतृत्व में सघन जनसंपर्क अभियान,भगवानपुर, हरदी, सिकन्दरपुर , ,महसी,किसनगंज,,पिपरी, कायमपुर,गोलागंज,बौंडी, रमपुरवा,बेडनापुर,बालासराय,उत्मनगर ,महराजगंज, रेहुआ मंसूर,तहसील राजी चौराहा, नौतला आदि तमाम गांवों – कस्बों व चौराहो के क्षेत्र वासियों से मिलते-जुलते संपर्क किया । देखना यह होगा कि चुनाव के दौरान हीं कृष्ण कुमार ओझा समाजवादी पार्टी से महसी के विप्र समाज को अपने पाले में लाने में कितना मतदान होने के समय तक कामयाब हो सकते हैं इस पर भी ध्यान रखना जरूरी है और ब्राह्मण एकजुटता बनी रहती है यह कहीं दूसरी ओर हवा का रुख बदल न जाए अधिकतर मतदाता मौन मुद्रा में नजर आ रहे हैं उनका आखिरी निर्णय किसके पक्ष में जाता है यह चुनाव परिणाम आने के बाद हीं मालूम हो पायेगा कि सपा प्रत्याशी को क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं का कितना योगदान पक्ष में रहा है । दूसरे दलों के प्रत्याशियों को कम नहीं आंका जा सकता है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने परिवार को वैक्सीन अवश्य लगवाये ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।