आज कई कई दिनों से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है यह एक नीम का वृक्ष ,,,,,
उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के नानपारा तहसील अंर्तगत ग्राम सिलेटनगंज में पूर्व प्रधान विश्वनाथ त्रिपाठी के आवास समीप स्थित उनके पूर्वजों ने लगभग 90 वर्षों से अधिक समय पूर्व एक शिव जी के मंदिर का निर्माण जिसमें काशी के विद्वानों द्वारा शिव पार्वती गणेश नंदी जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाते हुए स्थापित किया गया था तभी से परिवारी एवं ग्रामीण जनों द्वारा पूजा पाठ अर्चन श्रद्धा भाव से किया जाता रहा है इसी मंदिर के पास पानी नल के समीप एक नीम का हरा भरा वॄक्ष लगभग 9 -10 वर्ष का विघमान है आज एक सप्ताह पूर्व रामसागर त्रिपाठी सुबह प्रतिदिन की भांति शिव मंदिर में पूजा पाठ जल अर्पित करने के लिए नल से जल लेने पहुंचे तो समीप में लगा नीम के वृक्ष के धड़ भाग में आन्तरिक छाल से कई स्थानों से श्वेत प्रवाह दूधिया स्वरुप बूंदों की धारा बह रहा है और जड़ों पर व आसपास धरती पर जमा दृश्य को देखकर आश्चर्य चकित अचंभित रह गया ,, जैसे ही इसकी खबर क्षेत्र में फैली वैसे हीं इस विहंगम दृश्य को देखने के लिए तमाम संख्या में महिलाएं पुरुषों और बच्चों ने अपने जेहन में सत्य आस्था दैवीय चमत्कार का मानते हुए तांता लग गया और श्रदा भाव से इस नीम के वृक्ष का पूजन अर्चन करने लगे और इसे देखने के लिए प्रतिदिन दूरदराज के लोगों की आवाजाही लगी रहती है ऐसा कैसे हो रहा है यह प्रवाह आज भी ,, यह दृश्य आपको देखने को मिल जायेगा । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , मास्क का प्रयोग करें और अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें,,।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।