बजरंग दल के जिला विद्यार्थी प्रमुख आरके इंदोलिया के नेतृत्व में केंद्रीय गृहमंत्री भारत सरकार के नाम उप जिलाधिकारी किरावली सृष्टि सिंह को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा ज्ञापन दिया गया।
बताया गया कि शिवमोगा कर्नाटक में मुस्लिम जिहादियों द्वारा हिज़ाब की फेसबुक पोस्ट करने पर रविवार रात्रि 9:00 बजे चाकुओं से 25 बार गोदकर बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की नृशंशता पूर्वक हत्या कर दी गई है
इससे पूरे भारतवर्ष में रोष है
इसे विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बर्दाश्त नहीं करेगा
हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए जिससे जिहादियों व उनके आकाओं का नाम सामने आ सके
ज्ञापन देने वाले आर के इंदौलिया जिला विधार्थी प्रमुख , भूदेव शर्मा प्रखण्ड कार्यअध्यक्ष, पवन इंदौलिया मंडल अध्यक्ष बीजेपी, सोनू पहलवान, मोनू पचौरी प्रखण्ड मंत्री, शिभम चौहान,उदय इंदौलिया, राहुल शर्मा, कृष्णा इंदौलिया, शुभम रॉय, सौरभ सिंह आदि मौजूद रहे





Updated Video