
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत ।
अभी कुछ ही देर की घटना
नानपारा बहराइच मार्ग पर अमर इया के पास बाइक सवार किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर गिर गया जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और बाइक भी टूट गई टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया ,,
नानपारा की तरफ से बाइक से जा रहा अज्ञात व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आने से मौके पर गिर गया जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई यह दर्द नाक घटना कोतवाली नानपारा के मटेरा के समीप ,, डायल हंड्रेड की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव तो कब्जे में ले लिया। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 ।।





Updated Video