बहराइच * पत्रकार को मिल रहा दबंगों की धमकी कब मिलेगा न्याय * मनोज त्रिपाठी ,

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील ब्लाक महसी थाना हरदी के ग्राम पंचायत पूरे हिंदू सिंह के पत्रकार विवेक शुक्ला जो एक प्रिंट मीडिया से जिला ब्यूरो चीफ है 18 फरवरी को पत्रकार विवेक शुक्ला इमामगंज नानपारा से विज्ञापन लेकर व खबर कवरेज करके आए थे घर करीब रात्रि 8:00 बजे दबंग रमेश कुमार मौर्या जितेंद्र कुमार मौर्या गोकुल राव नीलम देवी रामनारायण दुबे द्वारा विवेक शुक्ला के घर पर हमला वर,हो गए और गाली देते हुए विवेक शुक्ला की मोटरसाइकिल से ₹20000 निकाल लिए और गले में सोने की चैन पहने थे उसको निकाल लिए और गला दबाया जब विवेक शुक्ला ने शोरगुल मचाया पिता ने आवाज सुनी पिता ने शोर मचाया जिस पर घर के लोग दौड़े तब हमलावर जान से मारने की धमकी व हत्या करने की धमकी देते हुए चले गए,पत्रकारिता के नाम पर भी उल्टा सीधा बोला तब से लगातार धमकी दे रहे हैं कहीं जान से मारने की धमकी तो कहीं हत्या करने का प्रयास कहीं झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी कहीं लोगों से कहते हैं आप विवेक शुक्ला के साथ मत रहना नहीं तो दिक्कत उठा जाओगे इससे साफ जाहिर होता है विवेक शुक्ला की👉 हत्या कराने का प्रयास कर रहे हैं पत्रकार विवेक शुक्ला👈 प्रशासन से मांग करते हैं कि दबंगों की गिरफ्तारी की जाए अगर दबंगों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो विवेक शुक्ला की जान जा सकती हैं जिसके जिम्मेदार खुद प्रशासन होगा विवेक शुक्ला लगातार कई अधिकारियों से मामले पर बात कर चुके हैं फिर भी अधिकारी मौन हैं कुछ दिनों पूर्व विवेक के घर पर हमला हुआ था जो घर में घुसकर तोड़फोड़ की थी घरवालों को मारा पीटा था पिताजी की हड्डी तोड़ दी थी जिसकी जांच की पुलिस प्रशासन द्वारा करवाई की थी जो एक्सरे में टूटी पाई गई माता रेनू देवी जो आबादी की जमीन में खेती करती थी उसमें उसका कब्जा था उसमें लाही की फसल लगी थी उसको भी उखाड़ कर फेंक दिया जिसमें थाना प्रभारी सत्येंद्र बहादुर सिंह द्वारा जांच की गई जिसमें सिर्फ धारा 323,504,506,427 लगा है जिसमें धारा 452 325 बढ़ाकर लगाना चाहिए था जो अभी तक नहीं लगा है ना तो दबंगों की गिरफ्तारी हुई है फिर 18 फरवरी को दबंगों द्वारा हमला किया गया और लगातार हमलावर पत्रकार को धमकी दे रहे हैं और जान का खतरा है प्रशासन से मांग है तत्काल दबंग लोगों की गिरफ्तारी की जायअगर गिरफ्तारी नहीं की जाती है अगर पत्रकार पर कुछ होता है उसका स्वयं जिम्मेदार प्रशासन होगा क्योंकि प्रशासन चुप बैठा है । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच ,8081466787 , आवाज जुर्म के खिलाफ ।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील - थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता - जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच ! स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमन

    Press release *मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता सहित 11 महानुभावों को आज होटल लेमन ट्री में मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड* *अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी…

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    Leave a Reply