मुकुट, कुंडल, बासुरी, निशान व छत्तर पर चोरो ने किया हाथ साफ।*
*श्याम सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने 2 लाख 50 हजार की चोरी की दी जानकारी*,,
*3माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने कर दिया था खुलासा। इस बार पुलिस के लिये फिर चुनौती है चोरी का खुलासा*,,
थाना मोतीपुर अन्तर्गत मिहींपुरवा कस्बे में स्थित श्री राम जानकी मंदिर परिसर में बीती रात चोरों ने घुसकर लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया
प्रातः समय जब मंदिर के पुजारी परिसर पहुंचे तो वहां का ताला टूटा देख हतप्रभ रह गये। मंदिर से श्याम बाबा का सोने की पालिश का मुकुट व कुंडल, चांदी की बासुरी, चांदी का निशान व चांदी की छत्तर गायब दिखा।
श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा समेत कई पदाधिकारियों ने बताया कि मन्दिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे किंतु चोरों ने पिछले दरवाजे से घुस कर मन्दिर के पीछे की ओर लगे करीब 12 फीट ऊंचाई के रोशनदान को तोड़ मंदिर में प्रवेश किया। चोरो ने करीब तीन किलो चांदी से निर्मित बांसुरी, निशान एंव छत्तर तथा सोने की पालिश चढ़ा मुकुट व कुंडल पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुये सामान की कीमत करीब 2 लाख 50 हजार बतायी जा रही है।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों की ओर से थाना मोतीपुर में चोरी की सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएचओ बृजानंद सिंह ने पुलिस स्टाफ के साथ मन्दिर परिसर का मुआयना किया। एसएचओ बृजानंद सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। चोरो को पकड़ने हेतु पुलिस टीम को कई जगह लगा दिया गया है एवं फोरेंसिक टीम की भी मदद लेकर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर लिया जायेगा।
*3माह पूर्व भी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने कर दिया था खुलासा। इस बार पुलिस के लिये फिर चुनौती है चोरी का खुलासा।*
3 माह पूर्व रामजनकी मंदिर प्रागण मे हनुमान जी एवं रामदरबार में चोरी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने सक्रिय भूमिका दिखाते हुये चोरी की घटना के बाद मात्र 3 दिनो में ही चोरी का खुलासा कर दिया था जिसके कारण कस्बेवासियों की ओर से थाना प्रभारी बृजानंद सिंह को सम्मानित भी किया गया था।
इस बार चोरों ने मंदिर परिसर के मुख्य श्याम मन्दिर में घुस मुकुट कुंडल चुराकर थाना प्रभारी को फिर से खुली चुनौती दी है । कस्बेवासियों का कहना है कि एकबार चोरी के खुलासे को लेकर थानाध्यक्ष की काफी प्रशंसा हुई थी किंतु इस बार चोरों की ओर से पुलिस को दी गयी चुनौती को मोतीपुर पुलिस स्वीकार कर जल्द से जल्द चोरी का खुलासा कर पाती है या नही यह देखना अभी बाकी है। मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787,।। आवाज जुर्म के खिलाफ ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।