- बहराइच 1 मार्च 2022 , महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर आज पौराणिक शिवालय बाग मंदिर परिसर में विभिन्न समाजिक संगठन प्रतिनिधियों ने बैठक आहूत कर नानपारा परिक्षेत्र में बढ़ रहे नशा प्रचलन , उपभोग , उत्पाद व विक्रय पर चिंता जताई और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने का सामुहिक संकल्प लिया ।
शिवालय बाग मंदिर परिसर में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार जी ने कहा कि , नशा मानव जीवन के लिए घातक है और इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा की , अवैध नशा कारोबार पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार नशा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि ,नशा के बढ़ रहे प्रचलन के प्रभाव में आकर नानपारा परिक्षेत्र के तमाम तरुण व युवाओं की मौत हो चुकी है इसपर नियंत्रण न पाया गया तो हालात भयावह होंगे , उन्होंने कहा कि , अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की आवश्यकता है और इसके लिए लगातार गाँव-गाँव मे जनजागरण अभियान चलाकर नशा से होने वाले कुप्रभावों से जन सामान्य को अवगत कराया जा रहा है । साथ ही प्रशासन का सहयोग कर नशा विक्रेताओं पर प्रभावी कार्यवाही भी करवाई जा रही है ।
आयोजित संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम गुप्त ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत शिवालय बाग वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने किया ।
आयोजित नशा उन्मूलन संगोष्ठी में प्रमुख रूप से समाजसेवी पूर्व प्रधान प्रभात श्रीवास्तव , नवाबगंज ब्लॉक संरक्षक प्रधान संघ चंद्र प्रकाश मिश्र , पूर्व प्रधान प्रेम कुमार वर्मा , सरदार सतविंदर सिंह , समाजसेवी अनिल कुमार , शिक्षक राहुल पाण्डेय , समाजसेवी विनोद पाठक , बहोरि लाल , सहित तमाम लोग उपस्थित रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787, आवाज जुर्म के खिलाफ ।।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।