
कोर्टिवा एग्री साइंस के पायोनियर 27P37 के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
महसी बहराइच। बिंदेश्वरी स्मारक इंटर कॉलेज राजी चौराहा पर कोर्टिवा एग्री साइंस के पायोनियर 27P37 के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसका आयोजन उपेंद्र सिंह भदोरिया के नेतृत्व में केक काटकर साथ में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को संपन्न कराया गया और कंपनी द्वारा साल, डायरी, पेन वितरण कराया गया वहीं महिलाओं द्वारा मेहंदी से पायोनियर 27P 37 का लोगो चित्र बनाया गया वही बेटियों ने महिला दिवस पर बेटियों को सशक्त बनाने के लिए उत्साहवर्धक गीत गाए। कंपनी पदाधिकारी उपेंद्र सिंह भदोरिया, अतुल कुमार अवस्थी, आदि
और क्षेत्रीय लोगों की सहभागिता रही और महिला दिवस मनाया गया । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 । आवाज जुर्म के खिलाफ ,हम हर पल आपके साथ ।

Updated Video