बहराइच * त्यौहारों में बिगड़ने न दें आत्मीयता पूर्ण संबंध , डीएम , एसपी की अपील * मनोज त्रिपाठी ,

जिले की सभी पुलिस थानों , चौकियों में पुलिस विभाग राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठकें लगातार जारी है क्षेत्रीय संभ्रांत और राजनीतिक दलों के व त्रिस्तरीय पंचायत के चुनिंदा प्रतिनिधियों और क्षेत्रीय जनता सहित साथ में शांति समिति की बैठकें आयोजित कर समाज के सभी वर्गों को मिलकर एक दूसरे का होने वाला त्योहार होली , शब – ए – वरात को शांति और सौहार्द्र पूर्वक मनाया जाए इस पर विशेष बल दिया जा रहा है पुलिस अधीक्षक डॉ केशव कुमार चौधरी और जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की सराहनीय पहल के अनुसार पीस कमेटी का आयोजन कर सभी को संदेश दिया जा रहा है कि शांति और सौहार्द पूर्वक त्यौहार मनाए यह शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाना चाहिए ,,,,,
होली प्यार भरे रंगों से सजा यह पर्व हर धर्म संप्रदाय जांच के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है बड़ी उत्साह के साथ शांति सौहार्द पूर्वक अबीर गुलाल लगाकर मनाया जाता है ,,,,,
हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद विष्णु भगवान के भक्त थे और उनमें अनंत आस्था रखते थे अपने पुत्र की यह असीम भक्ति उसे बिल्कुल रास नहीं आती थी इसका उसने घोर विरोध किया उसका विचार था कि उसके अलावा किसी को भगवान नहीं मान सकते हैं जब प्रहलाद ने ईश्वर भक्ति नहीं छोड़ी तो न रुकने पर मृत्युदंड को हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका से मदद ली ,, उसे वरदान प्राप्त था कि आग से होलिका को नहीं जलाया जा सकता ,, हिरण्यकश्यप ने होलिका सहित चिता बनाकर प्रहलाद को बिठाकर आग लगा दिया और प्रभु का भक्त प्रहलाद उनकी कृपा से जीवित बच जाता है तभी से यह होली का त्यौहार होलिका दहन कर हिंदू धर्म में मनाया जाता है ,, होली मनाइए पर किसी के आत्मा को ठेस पहुंचा कर नहीं ,,,,,
शब – ए – वरात ,,,,, इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मुहम्मद साहब ने इसे रहमत की रात ,, उस रात देवदूत लोगों को जीविका देते हैं ,, इसी खुशी में लोगों द्वारा विशेष रुप से मुस्लिम भाइयों के परिवारों द्वारा नमाज , मजार का दर्शन , मिठाई बांटना और आतिशबाजी आदि करते हैं ,, तथा इसी रात में लोग मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं शाबान महीने की चौदहवीं रात्रि शब – ए – वरात का त्यौहार मनाइये पर एक दूजे के सलामती के दुआवों के साथ मनाइये । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच 8081466787 , हम हर पल आपके साथ ।।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • मनोज त्रिपाठी बहराईच

    स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता - मनोज त्रिपाठी।

    Related Posts

    किरावली मे भाजपाई ने निकाली एकता पदयात्रा बड़ी संख्या मे लोग हुए यात्रा मे शामिल

    आज उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा अंतर्गत तहसील किरावली से क़स्बा अछनेरा तक भाजपा द्वारा  विशाल एकता पदयात्रा निकाली गई। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के…

    रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान

      रेनू ‘अंशुल’ को मिला सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति सम्मान राष्ट्रभाषा स्वाभिमान एवं भागीरथ सेवा संस्थान ने संयुक्त रूप से किया 33 वें अखिल भारतीय हिंदी साहित्य सम्मेलन का आयोजन…

    Leave a Reply