संस्था सेफगार्डिंग चिल्ड्रन सेवा समिति द्वारा शाहदरा आगरा में एक मुफ्त शिक्षा संस्थान आशाएँ शुरू किया गया


जिसमें 5 शिक्षक अपने ज्ञान के जरिये लगभग 80 बच्चों को शिक्षा प्रदान करेंगे,

संस्था सेफगार्डिंग चिल्ड्रन सेवा समिति के प्रबंधक रोहित कुमार जी ने बताया हमारे साथ दी ब्रेव फाउंडेशन के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए, जिनके सहयोग से बच्चों के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया,

उनके द्वारा बच्चों को होली के त्यौहार के कारण खाने पीने से सम्बंधित अनेक चीजें वितरित की गईं साथ ही बच्चों को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दीं गयीं, संस्था सेफगार्डिंग चिल्ड्रन सेवा समिति दी ब्रेव फाउंडेशन के मुख्य सदस्य श्री आयुष भाटी, जूही तिवारी तथा अन्य सभी सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद प्रदान करती है आपके आने से बच्चों के भीतर एक अलग ही उत्साह देखने को मिला..

संस्था सेफगार्डिंग चिल्ड्रन सेवा समिति से अंतरराष्ट्रीय मुख्य सलाहकार श्रीमती कौशकी सौंधी जी, कोषाध्यक्ष श्री अनिल जी, सदस्य श्री लोकेश कुमार तथा रहीस खान आदि उपस्थित रहे,
साथ ही आगरा की प्रमुख पत्रकार वंदना माहौर जी हमारे साथ उपस्थित रहीं जिन्हें संस्था धन्यवाद प्रदान करती है,
संस्था धन्यवाद प्रदान करती है कौशकी सौंधी जी मैंम को जिन्होंने संस्था को सहयोग प्रदान करते हुए आज उपस्थित सभी बच्चों को पढ़ाई लिखाई से संबंधित अनेक वस्तुएँ वितरित करवाई..
संस्था एक बार खास धन्यवाद देती है आशाएँ के हमारे शिक्षक श्री यशवंत शर्मा जी का, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ा ही सुंदर आयोजन किया…
Updated Video




Subscribe to my channel







