
प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा और सपा दोनों पार्टियों ने बुलडोजर शब्द का खूब इस्तेमाल किया है भाजपा के राज में यूपी के अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति वह निर्माण को गिराना का काम किया गया था तब से हीं यह बुलडोजर शब्द चर्चा में आया और चुनाव में भी इसका खूब इस्तेमाल हुआ है सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान बुलडोजर बाबा शब्द को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा था और उन्होंने कहा था कि एक अंग्रेजी अखबार ने सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहा है ,,,,,
यह नाम उन्होंने नहीं बल्कि उस अखबार ने रखा है । अखबार का हवाला देते हुए सपा प्रमुख ने अपने चुनाव प्रचार में इसका खूब इस्तेमाल किया है यह नाम देखते ही देखते काफी प्रसिद्ध हो गया और सीएम को लोग अब इस नाम से बुलाने लगे यही कारण है कि भाजपा के राज्य में जीत के बाद * बुलडोजर बाबा * काफी फेमस हो गया है जिसके कारण लोग अब इस नाम से वाराणसी , लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में टैटू बनवा रहे हैं । सभी धर्मों के विद्वानों , मनीषियों ने कहा भी है कि अपराधियों और माफियाओं का कोई जाति और मजहब से लेना-देना
नहीं होता उनका अपने स्वार्थ सिद्धि के कुमार्ग यह धर्म अधर्म से ताल्लुक नहीं रखता सभी की सोच एक जैसी भावना की नहीं सदैव अपनी ही चालाकी एक दिन ऐसा आता है जो मुंह छिपाने के लायक नहीं बनता तब एहसास ,, समाज के सभी वर्गों में शुद्ध – विशुद्ध मानसिकता के लोग पाये जाते रहे हैं जो समाज के सभी वर्गों के कल्याण की सोच के प्रति हो तो समाज को भी इस पर मंथन करना चाहिए अधिकारों के साथ कर्तब्यों का पालन करना क्या आवश्यकता नही है ,,,,,
हम सभी लोग भारतवासी हैं हमारी सोच सदैव से विश्वबन्धुत्व की रही है हम सभी का शिक्षित शुद्ध मन विचारों में चिंतन के समावेश मानसिकता हो के प्रति होनी चाहिए ,,जब देश है तो सारे जहां में हम भारतीय हैं,, मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यदि मेरे में से हीं गलत कार्य प्रणाली का हो तो उसका क्या वहिष्कार नहीं करना चाहिए ,, ,सत्य को असत्य और असत्य को असत्य का निर्णय नहीं कर सकता हमारी सोच कैसी है इस पर भी निर्भर करता है ,, समय की आवश्यकता है हम सभी का परम दायित्व भारत माता के प्रति हित चिंतन कारी हो । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787, हम हर पल आपके साथ ।।





Updated Video