आजमगढ़ 15 मार्च 2022
जनपद से सटा हुआ जिला मऊ और मऊ जनपद से उत्तर पश्चिम का लगभग आखिरी गांव उसरी बुजुर्ग इस गांव में भटमीला बाजार से जाने वाला मार्ग काफी दिनों से टूटा हुआ तथा जर्जर हालत में रहा है,क्षेत्रीय नेताओ ने काफी भागा दौड़ी किए परंतु रोड नही बनवा पाये जिससे कि बीमार मरीजों को ले आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था,और बारिश के दिनो मे तो चलना दुश्वार था,कोई ही उस रास्ते पर जाकर गिरने से बचा हो ऐसा नहीं,कुछ समाजसेवियों ने इसे ठान लिया कि अब उक्त रोड को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को संज्ञान में डाला जाए तो हो सकता है की रोड का कायाकल्प हो जाए फिर क्या था, एक दिन कुछ संभ्रांत लोग जिसमे से प्रमुख लोगो में ऋषिकेश वर्मा उर्फ गंगा वर्मा और उनके मित्र श्री संतोष श्रीवास्तव व अन्य लोग एक बैठक किए और यह निर्णय लिया गया कि उक्त समस्या को पीडब्ल्यूडी के समक्ष रखा जाए,और उन लोगो के अथक प्रयास से आज भटमिला से उसरी बुजुर्ग जाने वाले रोड का निर्माण शुरू हो गया है यह कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से हो रहा है।आज पूरे ग्राम सभा एवं उसरी बुजुर्ग के लोगों के मन में बहुत ही खुशी की लहर है, इस कार्य को कराने के लिए श्री संतोष श्रीवास्तव एवं आलोक श्रीवास्तव ,अशोक लाल श्रीवास्तव एवं उसरी के जनता का हस्ताक्षर कराकर के पीडब्ल्यूडी विभाग में दिया गया जिसके द्वारा यह रोड का निर्माण कार्य 26-02-2022 को शुरू कर दिया गया है,गांव वालो में कार्य प्रारंभ होने से बहुत खुशी का माहौल है और इसमें सभी समाजसेवियों का हृदय से आभार प्रगट कर रहे है।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
ब्यूरो चीफ
आजमगढ़
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद