बहराइच 16 मार्च , आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के तत्वावधान में आज कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच परिसर में एक दिवसीय किसान मेला व कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया ,,,,,
महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) क्षेत्र संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर बृजेन्द्र सिंह (आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या) को ज्ञापन देकर जनपद के किसानों द्वारा अंधाधुंध रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवाइयों के प्रयोग पर विराम लगाए जाने की मांग की ।
अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कुलपति को बताया कि , बढ़ रहे रासायनिक उर्वरक व कीटनाशक दवाइयों के उपयोग से यहाँ के लोगों को गंभीर लाइलाज बीमारियों से जूझना पड़ रहा है इस पर विराम न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।
मालवीय मिशन ने माननीय कुलपति से जनपद के ग्रामीणांचल में विष मुक्त खेती – नशा मुक्त गांव विषयक पर जन जागरण कार्यक्रम चलाए जाने का विशेष आवश्यकता पर आग्रह किया ।
प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रगतिशील कृषक आलोक शुक्ल , जय कृष्ण मौर्य , जे .के सुखिया , रमेश मिश्र , डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव ,प्रगतिशील कृषक अम्बिका प्रशाद वर्मा , समाजसेवी कृष्णानंद शुक्ल व पंकज श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे ,,,,
इस अवसर पर निदेशक प्रसार प्रोफेसर डॉ ए पी राव , पद्मश्री सेठपाल सिंह समेत वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक व कृषि अधिकारी उपस्थित रहे । मनोज पति त्रिपाठी ब्यूरो चीफ TN NEWS 24 बहराइच , 8081466787 , हम हर पल आपके साथ ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
ग्राम- सिलेटनगंज पोस्ट बलहा तहसील – थाना- नानपारा जिला बहराइच (उत्तर प्रदेश), मानवाधिकार कार्यकर्ता – जिला संयोजक मानवाधिकार जन निगरानी समिति बहराइच !
स्वतंत्र पत्रकार एवम् सोसल मीडिया के चर्चित सूचना अधिकार कार्यकर्ता – मनोज त्रिपाठी।