
बालाजी की शोभायात्रा नगर में बड़ी धूमधाम से निकाली गई
आज उझारी में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अग्रवाल समाज सेवा समिति उझारी के द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से बालाजी शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई
भव्य शोभायात्रा उझारी के मुख्य मार्गो पर निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ अग्रवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने किया शोभा यात्रा में सम्मिलित झांकियां नगर वासियों का मन मोह रही थी बालाजी के भजनों की धन पर प्रस्तुति दे रहे कलाकार ने सभी का मन मोह लिया अग्रवाल समाज सेवा समिति के तत्वावधान में बालाजी के जन्म जन्मोत्सव पर के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा मैं बैंड बाजे के साथ अनेक मनमोहक झांकियां निकाली गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक अग्रवाल, नवीन सिंघल, जितंदर जिंदल, अंकित वर्मा ,प्रिंस जिंदल, दीपक जिंदल,
तुषार, ऋषभ जिंदल,प्रियांक,राहुल अग्रवाल,अनुज सिंघल,राजीव गर्ग, अवधेश जिंदल, कमल कुमार अरविंद आदि मौजूद रहे





Updated Video