गांव चंदौरी में कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत।

कोसी कलां।

गांव चंदौरी में कैबिनेट मंत्री का हुआ भव्य स्वागत।

कोसीकला के निकटवर्ती गांव चंदौरी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

इस दौरान गांव में एक रागनी कार्यक्रम भी रखा गया। जिसमें नरदेव बेनीवाल की रागनी सुनकर सभी ग्रामीण उत्साहित हो उठे। वहीं दोपहर को प्रदेश के गन्ना एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण अपने समर्थकों तथा प्रतिनिधि नरदेव चौधरी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे।

जहां ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, कैबिनेट प्रतिनिधि नरदेव चौधरी आदि का माला दुपट्टा तथा साफा बांधकर भव्य स्वागत किया । इस दौरान कई ग्रामीणों ने उन्हें नोटों की माला भी पहनाई तथा चांदी का मुकुट बांध कर उन्हें मंत्रालय मिलने पर बहुत-बहुत बधाई दी। कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव चंदौरी से उन्हें पूरा आशीर्वाद मिला है।

जिसके वह हमेशा आभारी रहेंगे। उन्होंने इस दौरान चंदौरी छाता पैगाम रोड का निर्माण तथा श्मशान घाट का जीर्णोद्धार कराए जाने का आश्वासन दिया। वही गांव चन्दोरी, पैगाम, फालैन, दोताना आदि की सरदारी ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान होती चाचा, जुगन पूर्व प्रधान, जगबीर, हुकम पहलवान लालचंद जगदीश पंडित आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्टर विष्णु कुमार।

चैनल से जुड़ने, खबरों, व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।

मो.न.– 8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर सूरत शहर कांग्रेस कमेटी

    सूरत शहर कांग्रेस द्वारा भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित सूरत, 14 अप्रैल – भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं…

    सी ए आई टी ने भारत सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट संरक्षण योजना बनाने की मांग श्री चंपालाल बोधरा राष्ट्रीय अध्यक्ष

    सूरत- बने भारत का ग्लोबल सिंथेटिक्स गारमेंट हब :- CAIT ने सरकार से अंतरिम एक्सपोर्ट सरंक्षण योजना बनाने की माँग की :- चम्पालाल बोथरा ———————————- कन्फ़ेड्रेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स…

    Leave a Reply