मुद्दा धनगर प्रमाण पत्र का टूंडला विधायक के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
आगरा:– विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर के खिलाफ आज दिनांक 24 अप्रेल 2022 को इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल
ये जो खबर है वो टी एस बघेल के सूत्रों के हवाले की खबर प्रेमपाल चक ने हाई कोर्ट में की याचिका दाखिल है ।TS बघेल ने कहा कि
सवाल अब भी मेरा वही है ये तो साँसद और विधायक है कोर्ट के मामले को कुछ समय के लिए झेल लेंगे ।
एक बात बताओ आज अजय मिश्रा टेनी आखिर जेल जाना पड़ा कानून से बड़ा कोई नही है समय निकाल सकते हो आप लेकिन मामले को खत्म नही करा सकते ।
प्रो S P सिंह बघेल कानून राज्य मंत्री होने के बाद भी अपना केश खत्म नही करवा पा रहे है ।
अब आप सोचो आपके बच्चे की नॉकरी लग जाय धनगर प्रमाण पत्र से शिकायत होने पर सीधी नॉकरी जाती है यंहा मामला उल्टा है ।
यही में सबाल बार बार पूछ रहा हूं उन तमाम लोगो से जो इस आरछण की लड़ाई लड़ रहे है ।
अगर ये मेरे जैसे तमाम समाज के लोगो के सबालों के जबाब दे दे तो समाज के लोग इनसे जुड़ जायँगे
हमको मत बताओ आप 21 लोगो की कमेटी बनाकर उस कमेटी को बता दो
लेकिन आरोप लगाना आसान है लेकिन सावित करना बड़ा मुश्किल है
धनगर आरछण मुद्दे पर सबाल पूछना मतलब धनगर विरोधी होना ऐसा लोग कहते है ।
TS BAGHEL
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़