
आजमगढ़ 5 मई 2022
जनपद के पठकौली (डीह स्थान) गांव में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा । पठकौली (डीह स्थान) पर नव निर्मित मां दुर्गा जी व हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के लिए पवित्र मां सरयू की जल लेने के लिए कलश यात्रा पठकौली (डीह स्थान) से गौरी शंकर घाट के लिए हाथी,घोड़ा तथा सैकड़ों कुंवारी कन्याएं महिलाएं अपने सिर पर कलश लिए मां दुर्गा जी और हनुमान जी के भजन कीर्तन ढोल नगाड़ा के साथ पुलिस बल के सहयोग से घाट पर जल लेने के लिए प्रस्थान की,पुन: प्रकांड विद्वान द्वारा विधि विधान से गंगा पूजन के बाद कलश में जल भरकर महिला व कन्याएं पठकौली (डीह स्थान) के लिए वापस हुई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें।
मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 6 मई दिन शुक्रवार सुबह को प्रकांड व प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा संपन्न होगा तथा सप्तशती पाठ एवं भंडारा 7 मई दिन शनिवार को सायंकाल से लेकर रात तक चलेगा जिसमें समस्त क्षेत्रवासी को निमंत्रित किया गया है।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा





Updated Video