आजमगढ़ 5 मई
जनपद के बिलरियागंज नगर पंचायत निवासी व्यवसाई जगदंबा जायसवाल की पत्नी व पुत्र पत्रकार राजकुमार जायसवाल की माता चंम्पा देवी की 18 अप्रैल दिन सोमवार को निधन हो गया था । जिसके बाद नगर व आसपास क्षेत्र के लोगों व पत्रकार समाज में शोक की लहर दौड़ गई थी । 4 मई दिन बुधवार शाम को उनके निज निवास पर ब्रह्मभोज कार्यक्रम किया गया । ब्रह्मभोज कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग आम जनता के साथ-साथ तमाम पार्टियों के नेतागण भी शामिल हुए । जिन्होंने पत्रकार की माता चंम्पा देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर भाजपा नेता दुर्गा प्रसाद गुप्त, अरविंद जायसवाल ,रामपाल सिंह,आदित्य नारायण वर्मा, अरविंद , सुनील गुप्ता,अमित गुप्ता, अंबिका प्रजापति,विशाल जायसवाल, हरिहर जायसवाल, श्री कृष्ण जायसवाल, डा विजय सिंह, वीरेंद्र विश्वकर्मा,राजेश,विजय,प्रदीप सौरभ जायसवाल, पत्रकार सर्वेश पांडेय , रमाकांत पांडे ताड़केश्वर मिश्र, आशुतोष पांडेय अजय यादव सदाबृज राजभर , योगेंद्र प्रजापति , हरिबंश चतुर्वेदी , घनश्याम प्रजापति, राजेश जायसवाल , कृष्ण कुमार , प्रदीप कुमार सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर
आदित्य नारायण वर्मा
![Prem Chauhan](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2025/01/1000173030-removebg-preview.png)
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
![](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG_20240928_092758-1-266x300.jpg)
![Aditya Narayan Varma](https://tnnews24.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG_20240816_080734-150x150.jpg)