मानव अधिकार मिशन ने कस्बा चौकी इंचार्ज मनिंदर सिंह और निरीक्षक मोहित तोमर के स्थानान्तरण होने पर अच्छे कार्यकाल के लिए किया स्वागत।

। कोसी कलां।

मानव अधिकार मिशन ने कस्बा चौकी इंचार्ज मनिंदर सिंह और निरीक्षक मोहित तोमर के स्थानान्तरण होने पर अच्छे कार्यकाल के लिए किया स्वागत।

कस्बा चौकी इंचार्ज मनिंदर सिंह का मथुरा मंडी चौकी स्थानान्तरण होने पर शनिवार को मानव अधिकार मिशन के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला, पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। लोगों ने उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा की और उनके सुखद भविष्य की कामना की। वहीं कोटवन चौकी इंचार्ज मोहित तोमर के इंस्पेक्टर बनने पर फूल-मालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और उनको शुभकामनाएं और बधाई दी।


बताते चलें कि शनिवार को थाना परिसर में कस्बा चौकी प्रभारी मनिंदर सिंह की धूमधाम से विदाई हुई। मानव अधिकार मिशन के अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा और उनके साथियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। लोगों ने कहा कि पुलिस महकमे की आमजन में अच्छी छवि बनाने में कस्बा चौकी प्रभारी मनिंदर सिंह ने अपने कार्यों से महत्ती भूमिका निभाई। करीब दो साल से ऊपर के कार्यकाल और खासकर कोरोना काल में उनके द्वारा समाजहित में बहुत ही संवेदनशील और समर्पित भाव से कार्य किया। मानव अधिकार मिशन के सदस्य मुकेश ने कहा कि अत्यधिक कार्य के दवाब के बीच काम करते हुए समाज में अच्छी छवि बनाना बहुत मायने रखता है।

मनिंदर सिंह के कार्यों से समाज में उनकी जो पहचान बनी वह साबित करती है कि यदि समाज के हित में समर्पित भाव से निरपेक्ष रहकर कार्य किया जाए तो समाज वैसे अधिकारियों को सिर-माथे पर रखने में संकोच नहीं करता। अपराधियों के प्रति सख्त और सभ्य नागरिकों को सम्मान देते हुए पुलिस महकमे के दायित्वों का निर्वाहन करते रहे। मनिंदर सिंह ने सभी मानव अधिकार मिशन के पधाधिकारी और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नवीन कुमार, जितेन्द्र, शिव शंकर, प्रवीन कुमार, देव दत्त भारद्वाज, विष्णु शर्मा, कृष्णा शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रिपोर्टर –विष्णु कुमार

चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें। मो. न. – 8279987958

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी एक पहल के साथ फादर्स डे पर करेगा सर्वश्रेष्ठ पिताओं को नमन

    Press release *मुख्य चुनाव आयुक्त के पिता डॉ. सुबोध कुमार गुप्ता सहित 11 महानुभावों को आज होटल लेमन ट्री में मिलेगा बेस्ट फादर अवार्ड* *अफलातून आगरा फाउंडेशन इस बार भी…

    आगरा के सर्राफा बाजार मे सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा हादसा, 2 लोगों की मरने की आशंका

    Follow us on →      Updated Video Subscribe to my channel  

    Leave a Reply