
भारतीय महिला सुरक्षा संघ ने धूमधाम से मनाया संघ द्वितीय स्थापना दिवस महिलाओं के सम्मान की रक्षा के दृढ़ संकल्पित रहने का लिया संकल्प व महिलाओं को किया साड़ी वितरण कर सम्मान
आगरा 26 जून हर दिन महापुरुषों के त्याग और बलिदान से है आज ही के दिन आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महाराज जी की जन्म जयंती के दिन ही भारतीय महिला सुरक्षा संघ की नींव रखी गई जिससे की आज एक एतिहासिक दिन है भारतीय महिला सुरक्षा संघ द्वारा आज भारतीय महिला सुरक्षा संघ का द्वितीय स्थापना दिवस दिवस ईदगाह नगला फ़कीर चंद में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान की सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित रहने का संकल्प लिया गया। महिलाओं को साड़ी भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी प्रियंका वरुण ने कहा कि भारतीय महिला सुरक्षा संघ हर गरीब शोषित पीड़ित महिलाओं की आवाज बुलंद करने का काम करता है और आगे भी करता रहेगा अगर कहीं भी किसी भी बहन बेटी के साथ कोई भी जुल्म अत्याचार होगा तो भारतीय महिला को न्याय दिलाने के लिए कोई भी आंदोलनात्मक में कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र जौनवार राष्ट्रीय सचिव बाबू राम वरुण जिला प्रभारी राकेश कुमार बौद्ध जिला सचिव कोनिका निमेष चौधरी जिला सलाहकार सरसा निमेष जिला जिला सचिव रुपेश कुमार सौनी महासचिव टिंकू कुमार हाकिम सिंह नागर गजेंद्र सिंह सनी जौनवार आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
इस मौके पर छत्रपति शाहूजी महाराज जी की 144 वीं जयंती व भारतीय महिला सुरक्षा संघ के द्वितीय स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।





Updated Video