जावरा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक पूरे देश भर में हर घर तिरंगा अभियान

जावरा रतलाम संवाददाता श्याम राठौर

जनपद पंचायत जावरा ) हर घर पर लगेगा तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान का विकास खंड स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न ।।

जावरा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत 11 से 17 अगस्त तक पूरे देश भर में हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हर घर पर तिरंगा लगाया जाना है इससे पहले 20 जुलाई से 10 अगस्त तक व्यापक प्रचार प्रसार एवम गतिविधियां अयोजित की जाएगी इस निमित्त जावरा विकास खंड की बैठक एसडीएम श्री हिमांशू प्रजापति के निर्देशानुसार जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित की गई एसडीएम श्री हिमांशू प्रजापति ने आजादी का अमृत महोत्सव को प्रभावी और व्यापक प्रचार प्रसार एवम गतिविधियां अयोजित कर जन जन को जोड़ने और समाज जागरण कर अभियान में सहयोग हेतु । विकास खंड पदाधिकारियों को निर्देशित किया मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमेंद्र गोविल ने बताया कि तिरंगा अभियान अंतर्गत हमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के प्रत्येक घरों में तिरंगा लगाकर अभियान के माध्यम से लोगों में तिरंगे के सम्मान एवम राष्ट्र भाव के जागरण हेतु लोगों में जागरूकता लाना हैं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करना हे तिरंगा हमारे देश की शान है और इसके सम्मान और स्वाभिमान के प्रति हम सब को तत्पर रहते हुए तिरंगा लगाने हेतु ग्रामीण जनों को प्रेरित करना है।।

तिरंगा अभियान प्रशिक्षण के ब्लॉक के मास्टर ट्रेनर जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक युवराज सिंह पंवार ने कार्यक्रम की रूपरेखा और गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम आयोजन की योजना बनाई ,हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत 20जुलाई से 10 अगस्त तक सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया एवम विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा हम सब का यह प्रशिक्षण तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए हैं हम सौभाग्य शाली हैं की हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं इस अभियान में सभी पंचायत सचिव एवं सहायक सचिव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता ngo ,nyk के सदस्य एनआरएलएम समूह प्रस्फुटन समितियों के सदस्य बीएसडब्ल्यू एम एस डब्ल्यू के छात्रों और एनजीओ के माध्यम से गांव-गांव में दीवार लेखन , चोपाल बैठक, वाहन रैलियों और चौपाल के माध्यम से हर घर तिरंगे अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार और जन जागरूकता लाना है जगह-जगह में विभिन्न प्रकार के स्टीकर आदि लगाकर इसका प्रचार प्रसार करना है इन के माध्यम से अधिक से अधिक हमको प्रचार करना है प्रत्येक व्यक्ति अपने स्वयं का झंडा खरीदे और उसको अपने घर पर लगाएं एवं उसका सम्मान करें इसके प्रति भी हमें सजग रहते हुए आम नागरिकों को जागरूक करना है ने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान एवम आदर्श झंडा सहिता का पालन करना हे। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत के Ae अभिषेक जी पंवार प्रभारी bpo श्री नागेन्द्र जी दीक्षित ने भी अपने विचार साझा किए ।

प्रशिक्षण में समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव एवं सहायक सचिव उपस्थित रहे।

रिपोर्टर श्याम राठौर

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Editor In Chief TN NEWS 24

    बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद.... TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़ 

    Related Posts

    एत्मादपुर में KCS MUSIC COMPANY की एल्बम DIL YE MERA हुई लॉन्च

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। जनपद के एत्मादपुर में बरहन रोड़ पर स्थित द आरवी पैलेस में केसीएस म्यूजिक कंपनी द्वारा दिल ये मेरा एल्बम का म्यूज़िक वीडियो लॉंच हुआ। गाने…

    रेखा गुप्ता के परिवार में कौन-कौन? दादा आढ़तिया, पिता बैंक मैनेजर, जानें पति-बेटी क्या करते हैं?

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता रेखा गुप्ता को पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बना दिया है। विधायक दल की बैठक में बुधवार (19 फरवरी) की रात 8 बजे…

    Leave a Reply