आगरा (अर्जुन रौतेला)। आज दिनांक 8 अगस्त 2022 दिन सोमवार को आगरा वनस्थली विद्यालय में नन्हे बच्चों के लिए एक विशेष त्यौहार “रक्षाबंधन” का आयोजन किया गया l नन्ही बहनों ने बड़े प्रेम से अपने नन्हें भाइयों को तिलक लगाकर उन्हें स्नेहपूर्वक राखी बांधी और मिठाई व चॉकलेट खिलाई।
विद्यालय चेयरमैन वी. के. मित्तल व विद्यालय प्रबंधक मनीष मित्तल ने राखी के पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी व सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती रीना जालान ने बच्चों को प्यारी राखी बनाने के लिए प्रेरित किया । व घर की बनी राखी को ही प्रयोग में लाने के लिए समझाया। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधिका डॉक्टर स्वाति चंदा ने बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन मीना यादव व रोहित गोयल द्वारा कराया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति में भी चार चांद लगाएं और सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया। कार्यक्रम में विद्यालय कोऑर्डिनेटर कुमारी शिवानी ने बच्चों को अच्छी अच्छी स्टोरी सुना कर भाई बहन के प्रेम को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान अनू गुप्ता, रश्मि, लक्ष्मी, पूजा, वंदना, प्रीति, प्रिया, निधि, अबुल, वेद, सुनील, प्रवीण, विनीत, गौरव, संजय, डिंपल आदि मौजूद रहे।
मिग्फ्रे कोऑर्डिनेटर श्रीमती नूपुर सिंघल ने सबका अभिवादन व धन्यवाद दिया।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।