कमला नगर तेज नगर में स्थित टीसी चंद्रा इंटर कॉलेज ने निकाली तिरंगा यात्रा
एकता व अखण्डता का प्रतीक है अगस्त माह : डॉ० शास्त्री
आगरा (अर्जुन रौतेला) आज चंद्रा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निर्देशन में टी०सी० चंद्रा इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा झन्डा लेकर जागरुकता रैली निकाली।
प्रभात फैरी का आयोजन विद्यालय के प्रबंधक डॉ० करतार चन्द्र शास्त्री ने छात्र-छात्राओं को हरी झण्डी दिखाकर की, जिसमें रवि कुमार, मनोज, आयुष, पिंकी, प्रियंका आदि ने आगे चलकर बैनर को सम्भाला।
रैली को सम्बोधित करते हुए श्री शास्त्री जी ने कहा कि हमको अपने देश के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के बलिदान को कभी नही भूलना चाहिये, क्योकि आज हम लोग विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं, यह उन्ही पवित्र व पुण्य आत्माओं का आशीर्वाद है।
विद्यालय के अध्यापक/अध्यापिकाओं ने राहगीरों से भी निवेदन किया कि आगामी 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आप सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झन्डा अवश्य लगाएं, जिससे विश्वभर में भारत की एकता व अखंडता का सन्देश जाये, भारत फिर से विश्व गुरू बन जाये।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।