देश की आन बान तिरंगा, छात्रों ने स्कूल में रखे टैंक पर खड़े हो कर आजादी का अमृत महाउत्सव का आगाज किया।
आगरा (अर्जुन रौतेला)। आज स्कूल में १५ अगस्त से पहले, छात्रों ने प्रिंसिपल के साथ वीर सैनिकों को किया नमन।
सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा ने अपने १७५ साल के स्थापना वर्ष,में देश के ७५ वें स्वंत्रता त्यौहार पर, अमृत महोत्सव मना कर देश के स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया। स्कूल के कई पुराने छात्र भारतीय सेनाओं, प्रशासन, कॉरपोरेट और व्यापार में कार्यरत हैं और देश को प्रगतिशील बनाने में अपना योगदान दे रहे हैं।
कॉलेज के पुराने छात्रों ने भारतीय सेना का टैंक और लड़ाकू विमान भेंट किया है। यह स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिवावकों को रोज देश प्रेम और वीर नागरिक बनने का संदेश देता है।
प्रिंसीपल फादर एंड्रयू कोरिया ने अपने संदेश में कहा “हमें खुशी है के हम देश की आजादी के ७५वें साल को मना रहे हैं। हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों कि आत्मा के लिए प्रार्थना करते हैं,उनके बलिदान और वीरता के कारण हम आजाद हुए। हम देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और उनके मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्रियों और सभी राजनैतिक नेताओं के लिए भी प्रार्थना करते हैं, के वो देश को ऊंचाई तक ले जाने में सदैव कार्य करते रहें। हम अपने छात्रों को देशपरायण,अच्छा, खुश एवम वीर नागरिक बनने की शिक्षा देते हैं।हम अपने पुराने छात्रों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं देते हैं।”
छात्रों में आजादी के अमृत उत्सव के लिए अति उत्साह था। यह उत्साह और भी हो जाता है, जब स्कूल अपनी स्थापना का १७५ साल माना रहा हो।
आज के कार्यक्रम में प्रिंसिपल फादर एंड्रयू कोरिया, टीचर कौशलेंद्र सिंह चौहान, प्रमोद भंडारी , ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अनिल शर्मा और छात्र युग गुप्ता, मोहमद शोएब, कृष बंसल, कार्तिक गोयल, लक्ष्या अग्रवाल, मुद्दास्सर राशिद, हर्षित गुप्ता और ऋतिक चतुर्वेदी का योगदान रहा।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।