किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार में, ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का किया गया शक्ति प्रदर्शन
आगरा (अर्जुन रौतेला)। आज दिनांक 25 अगस्त 2022 को किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल,कालिंदी विहार, में ताइक्वांडो मार्शल आर्ट का शक्ति प्रदर्शन शिवानी सविता ( सेकंड डान ब्लैक बेल्ट व राष्ट्रीय निर्णायक ) जो कि आगरा वनस्थली विद्यालय की छात्रा भी है के निर्देशक में लोअर ब्लॉक, अपर ब्लॉक, साइड ब्लॉक और स्ट्रीट किक, फुल राउंड, ऑफ राउंड, फ्रंट किक, सिंगल पंच, डबल पंच, ट्रिपल पंच, किक सेल्फ डिफेंस एवं बोर्ड ब्रेकिंग बालाचाडी का मार्शल आर्ट दिखाया।
जिसमें शिवानी सविता ने पीएमसे सेवन किया और लकड़ी के मजबूत तख्तों को होली चाकी किक एवं हाफ राउंड से तोड़ा दर्शकों ने तालियों से पूरा हॉल भर दिया।
जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष वी.के. मित्तल, निदेशक मनीष मित्तल व निर्देशिका रीना जालान तथा डॉ. स्वाति चंद्रा और समन्वयक नुपुर सिंगल उपस्थित रही। इस अवसर पर जिला ताइक्वांडो संघ आगरा के जिला सचिव पंकज शर्मा भी मौजूद थे। निर्देशक में हार्दिक शर्मा, राधिका सिकरवार, वैष्णवी चौहान, मयंक गुप्ता, सक्षम पाठक, अंकित बघेल, जागृति सिंह, आदित्य ओझा, मोहिनी गुप्ता, अनिकेत निवावत, नैतिक चौहान, आनंद दुबे, गौरांश सिंह, मयंक बघेल , भुवनेश् दीक्षित, आर्यन चौहान ने विद्यालय की प्रधानाचार्या नैना नाथ समेत, उप प्रधानाचार्य राखी कंसल, संचालक मनीषा गुप्ता, नीलम, मीनाक्षी, सुनीता, पूजा, नेहा, रुचि, सरिता, हेमंत, शिवानी, खुशबू, मीना, ममता, अंकुर, शुभम, दीक्षा, गीता आदि उपस्थित रहे, और इस अवसर का लुफ्त उठाया तथा बच्चों को ताइक्वांडो के प्रति प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद थे तथा बहुत उत्साह से भरपूर थे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।