आगरा ब्रेकिंग
मां भवानी कमेटी ने रखी खेल दौड़ प्रतियोगिता
जनपद आगरा में रामबाग क्षेत्र गल्ला मंडी में दौड़ प्रतियोगिता जिसमें मौजूद रहे मुख्य कार्यकर्ता रेती यादव कमेटी अध्यक्ष, और संचालन करता बीनू यादव, दिनेश यादव, रमन यादव, प्रशांत यादव, अमन, छोटू भाटिया, कृष्णा, गौरव, रवि यादव, अभिषेक यादव, राहुल, विष्णु, दीपू, राम, इस प्रतियोगिता मैं विजेता रहे
नंबर 1 पर , कैलाश चौधरी, दूसरे स्थान पर रहे ,मनीष तिवारी तीसरे स्थान पर रहे, बलवीर प्रथम स्थान आने वाले को एक https://youtu.be/Mje0m5Fd_Kc
साईकिल ₹2100 नगद पुरस्कार दिया गया दूसरे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को 3100 का नगद पुरस्कार दिया गया तीसरे स्थान पर आने वाले को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार सहित तीनों लोगों का सम्मान भी किया गया और साथी ही साथ तीनों विजेताओं ने मां भवानी कमेटी का आभार व्यक्त किया और यह भी कहा कि हर वर्ष ऐसी प्रतियोगिता मैं हिस्सा लेने का मौका मिलता रहे ईश्वर से ऐसी प्रार्थना करते हैं ।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद